Posts Tagged ‘Life’


राशिफल 2012

मेष इस साल आपका विवाह योग बन रहा है मगर ज़्यादा खुश होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप पहले से शादीशुदा हैं। गणेशा कहते हैं कि इस आफत के लिए आप खुद ज़िम्मेदार हैं। टाइमपास करने के चक्कर में ऑफिस में जिस लड़की से आपने फ्लर्ट करना शुरू किया था, उसे लेकर आप अब सीरियस होने लगे हैं। आपके प्यार में वो लड़की भी इतन…ा आगे जा चुकी है कि आपका तलाक तक करवा सकती है वैसे भी वो घर उजाड़ने के मिशन पर निकली है। जब-जब आप ऑफिस में होते हैं तो बीवी को धोखा देने के लिए मन में गिल्ट होता है मगर घर पहुंचते ही बीवी की कर्कश आवाज़ सुन, आप सोचते हैं कि ये यही डिज़र्व करती है। बावजूद इसके गणेशा सलाह देंगे कि इन चक्करों में मत पड़िए। ये उम्र आपकी सैटिंग करने की नहीं, कन्यादान करने की है। ज़रा नज़र उठाकर देखिए, आपकी बेटी जवान हो गई है। सलाह-पांच शनिवार छह कौओं को शहद चटाइए, इससे आपकी बीवी की कर्कशता चली जाएगी। लाल रंग की गिलहरी को बूंदी का रायता खिलाएं

वृष 31 दिसम्बर की शाम पतले होने का जो resolution आपने लिया था, वो दो जनवरी की सुबह आलू के परांठे खाने के साथ टूट जाएगा। तीन जनवरी की शाम दोस्त के साथ टहलते हुए आप उसके कहने पर मोमो खा लेंगे। पहला मोमो मुंह मे लेते ही पतले होने का आपका resolution आपको धिक्कारेगा मगर उसे इग्नोर कर आप एक और प्लेट का ऑर्डर देंगे। दस जनवरी की शाम बीवी आपको बताएगी कि रनिंग के लिए आपने जो नया ट्रैक सूट खरीदा था, बिना एक बार भी पहने उसे चूहा काट गया है। बीवी पर लापरवाही का इल्ज़ाम लगाते हुए आप उससे झगड़ा करेंगे, जिस पर बीवी के हाथों आपकी उन स्पोर्ट्स शूज़ से पिटाई हो जाएगी जिन्हें आपने ट्रेक सूट के साथ खरीदा था। सलाह-किसी गरीब आदमी को रा वन और रामगोपाल वर्मा की आग की डीवीडी भेंट करें, उसे देखने के बाद वो आपको इतनी बद्दुआएँ देगा कि आप खुद-ब-खुद पतले हो जाएँगे।

मिथुन बाकी सालों की तरह इस साल भी आप कुछ ख़ास नहीं उखाड़ पाएंगे। ऑफिस में आपको बॉस से डांट खानी पड़ेगी और घर पर बीवी से। न तो रिश्तेदार आपको भाव देंगे और न ही मांगने पर बच्चे पानी का गिलास। जून आते-आते आपका पालतू कुत्ता भी आपको देखकर पूंछ हिलाना बंद कर देगा। इस सबसे तंग आकर आप आत्महत्या करना चाहेंगे और जान देने के लिए एक दिन टीवी पर मौसमकी डीवीडी लगाएंगे। मगर प्रिंट ख़राब होने के कारण वो चल नहीं पाएगी। गुस्से में आप अपने हाथ की बनी चाय पिएंगे मगर उससे भी आप मरेंगे नहीं बस मुंह से झाग निकलने के बाद बेहोश होंगे। सलाह-सात मंगलवार किसी लाल गिलहरी को बूंदी वाला रायता खिलाएं, लाभ मिलेगा।

कर्क पिछले साल की तरह ये साल भी आप फेसबुक पर बैठ कर बर्बाद कर देंगे। दूसरों की वॉल से अच्छे-अच्छे स्टेटस चोरी करने, उन स्टेटस पर आने वाले लाइक का घंटों इंतज़ार करने, हर फोटो में दोस्तों को टैग करने, स्कूल में साथ पढ़ी लड़कियों के प्रोफाइल ढूंढने और एक्सेप्ट न किए जाने की उम्मीद के बावजूद उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने में आप अपनी ज़िंदगी का एक और साल तबाह कर देंगे। फेसबुक पर बैठे रहने के चक्कर में आप पूरी सर्दी बिना नहाए गुज़ार देंगे। इसी चक्कर में मां-बाप से गालियां खाएंगे मगर आप इतने ढीठ हो चुके हैं कि इन गालियों का आप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सारी गालियां एक कान से होते हुए बिना दिमाग में घुसे दूसरे कान से चुपचाप निकल जाएंगी। सलाह-आप जैसे ढीठ आदमी को सलाह देने का कोई फायदा नहीं है।

सिंह नौकरीपेशा लोगों के लिए ये साल काफी फलदायक रहेगा। सरकारी नौकरी में हैं तो दो नम्बर का पैसा बनाने का अच्छा मौका मिलेगा। प्राइवेट में हैं तो बॉस की लगातार चमचागिरी करने के चलते आपकी भारी तरक्की होगी। आपकी सैलरी बाकी लोगों से ज़्यादा बढ़ाई जाएगी। आपको ऐसे काम में लगाया जाएगा जिसके लिए न्यूनतम बुद्धि की आवश्यकता होगी। आपका काम बाकी लोगों की बॉस से चुगली करना है और वो आप पूरी ईमानदारी से करते रहें। गणेशा सलाह देते हैं कि जून के बाद आप थोड़ा सतर्क हो जाएं क्योंकि इस दौरान बॉस का एक और सिफारिशी टट्टू ऑफिस में ज्वॉइन करेगा। तब आपको नए सिरे से खुद को प्रूव करना होगा। मगर घबराएं नहीं, खुद पर विश्वास रखें। हर आदमी के पास गिफ्टिड टेलेंट होता है। बॉस के सामने दूसरों की चुगली करने के लिए नए आदमी को एफर्ट करना होगा जबकि ऐसा करने का आपमें पैदाइशी गुण है। सलाह- लगाई-बुझाईकी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए रोज़ाना तीन हिंदी सीरियल देखें।

कन्या आपकी राशि भले ही कन्या हो मगर आपकी ज़िंदगी में कोई कन्या आती दिखाई नहीं दे रही। मगर इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है, सिवाए आपके। करियर सेट करने की उम्र में आप लड़कियां सेट करते रहे और जब बारी लड़की सेट करने की आई तो आप करियर सेट करने में लगे हैं। आपकी अरेंज मैरिज हो सके ऐसी आपकी इमेज नहीं है और आप लव मैरिज कर सकें, ऐसी आपकी शक्ल नहीं। गणेशा कहते हैं कि ये स्थिति अभी कुछ और वक्त तक बनी रहेगी और 2017 के बाद जाकर आपका विवाह होगा मगर तब भी कन्या मनुष्य जाति से होगी या नहीं, इसकी गारंटी गणेशा नहीं लेते। सलाह-इक्कीस सोमवार सुबह-शाम खुद को दस-दस थप्पड़ लगाएं, इससे उन लड़कियों के मन को शांति मिलेगी जो कभी आपको पीटना चाहती थीं।

तुला वक्त आ गया है कि तुला राशि वाले अपनेआप को लेकर ग़लतफहमी पालना बंद कर दें और थोड़ा व्यावहारिक हो जाएं। सिर्फ आपके ये मानने से कि मैं बहुत होशियार हूं और ज़िंदगी में बहुत अच्छा डिज़र्व करता हूं, दुनिया को घंटा फर्क नहीं पड़ता। टीवी डिस्कशन्स में आने वाले गेस्ट को मूर्ख मानने से आप खुद होशियार नहीं हो जाते। दसवीं पास दोस्तों को अपने अल्पज्ञान से आतंकित करने से कुछ पल्ले नहीं पड़ने वाला। अब भी वक्त है, संभल जाइए। आपके दोस्तों के दो-दो बच्चे हो गए और आपकी अभी शादी तक नहीं हुई, ये बात अलग है कि बच्चे आपके भी दो हो चुके हैं जिनमें से एक की तो खुद आपको भी जानकारी नहीं है। सलाह- खुद के कमाए पैसों से एक अंडरवियर खरीदने बाज़ार जाएं, अपनेआप अक्ल ठिकाने आ जाएगी। दही में तीन चम्मच चाय पत्ती मिलाकर पंडित जी को पिलाएँ

वृश्चिक वृश्चिक राशि वालों का इस साल भाग्य खूब साथ देगा। खरीदारी करने बाज़ार जाएंगे तो सेल में कुछ सस्ते स्वेटर मिल जाएंगे, बुक करवाने के दो दिन बाद सिलेंडर की डिलिवरी हो जाएगी, फुटपाथ से खरीदी पाइरेटिड सीडी का प्रिंट अच्छा निकलेगा, आटे की थैली में साबुनदानी का मुफ्त स्टैंड निकलेगा, जिस गाड़ी में सफर करेंगे उसमें सुंदर लड़कियां दिखेंगी, पड़ौसी मंगलू के दसवीं में अच्छे नम्बर आएंगे, उसकी बुआ की लड़की अपने मायके से आपके लिए नया पजामा लाएगी और और तो और आपकी भैंस माया भी इस साल बाकी सालों के मुकाबले ज़्यादा दूध देगी। सलाह-अपनी गली के आठ आवारा कुत्तों की नसबंदी करवाएं, इससे आपका भाग्य और चमकेगा।

धनु धनु राशि वालों की किस्मत इस साल बिलुकल साथ नहीं देगी। ऑफिस जाने की जल्दी होगी तो रास्ते में स्कूटर पंचर हो जाएगा, मेहमान आए होंगे तो सिलेंडर ख़त्म हो जाएगा, ज़रूरत पड़ेगी तो नेट काम नहीं करेगा, बीवी बीमार होगी तो कामवाली छुट्टी ले लेगी, सहवाग की बैटिंग के वक्त लाइट चली जाएगी, लाइट आने पर मिमोह चक्रवर्ती की फिल्म चल रही होगी और तो और जब-जब चाय में डुबोकर खाने के लिए ग्लूकोज़ का बिस्किट उसके अंदर डालेंगे, वो उसी में डूब जाएगा! सलाह- बिस्किट चाय में न डूबे इसके लिए ज़रूरी है कि उसे लाइफ जैकेट पहनाएं।

मकर टीवी देखने के लिहाज़ से ये साल महिलाओं के लिए काफी अच्छा है। मार्च के आसपास आप सोनी टीवी पर दो नए सीरियल देखने शुरू करेंगी और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर बिना नागा उसे पूरा साल देखेंगी। इस दौरान रिमोट के लिए कई दफा आपका अपने पति से झगड़ा होगा मगर सीरियल्स की साजिश रचने वाली बहुओं की तरह आप भी हार नहीं मानेंगी। वहीं दूसरी ओर रिएलिटी शोज़ के हिसाब से ये साल आपके लिए उतना अच्छा नहीं है। आप जिस-जिस कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगी वो फाइनल तक तो पहुंचेगा मगर जीत नहीं पाएगा जिसे लेकर आपको भारी दुख होगा। रात-रात भर कमरा बंद कर फूल की कढ़ाई वाला तकिया मुंह में ले रोएंगी और हो सकता है इस बीच डिप्रेशन की शिकार भी हो जाएं। सलाह- पति के सोते ही उसके मोबाइल से अपने चहेते प्रतिभागी को ढेरों वोट करें। इससे पति भले ही डेंजर ज़ोन में चला जाए, मगर आपका पसंदीदा गवैया बच जाएगा।

कुंभ कुंभ राशि वाले अपना ये साल पंडितों के चक्कर में बर्बाद कर देंगे। आपके लिए ये समझना बहुत ज़रूरी है कि अगर आपकी ज़िंदगी में कुछ नया नहीं हो रहा तो उसकी वजह आपकी ख़राब किस्मत नहीं, आपका आलस हैं। ऑफिस से घर आने के बाद आपका सारा दिन पड़े रहने में बीतता है और यही वजह है कि आप दस साल से एक ही ऑफिस में पड़े हुए हैं। आपके पड़े-पड़े आपके बच्चे बड़े हो गए मगर आप अपने करियर में कहीं नहीं बढ़े। गणेशा सलाह देते हैं कि यूं दिनभर भेजे के कुकर में ख्याली पुलाव पकाते रहने और बॉस के घर की महिला सदस्यों को याद कर उसे गाली देने का कोई फायदा नहीं है। लिहाज़ा बिना कुछ किए हालात सुधरने की उम्मीद में चार अख़बारों में राशियां पढ़ने और हाथ की अंगुलियों से लेकर पैर के अंगूठे तक में अंगूठियां पहनने के बजाए रजाई से निकलिएगैस पर पानी गर्म कर नहाइए, नहीं नहाना तो मुंह-हाथ ही धोइए और स्कूटर स्टार्ट कर कहीं बाहर जाइए। सलाह- एक पाव दही में तीन चम्मच चाय पत्ती डालने के साथ उसमें रात की बची एक कटोरी दाल डालिए और इसमें आधा गिलास फिनाइल मिक्स कर, उस पंडित को पिलाइए जो खुद आपको अब तक ऐसे उल्टे-सीधे उपाय बताता आ रहा था।

मीन जहां तक बारगेनिंग या मोलभाव का सवाल है, मीन राशि की महिलाओं के लिए ये साल काफी शुभ हैं। दुकान से सूट का कपड़ा खरीदने से लेकर गली में सब्ज़ी वाले से लड़-झगड़कर पैसे कम करवाने में आपको व्यापक सफलता मिलेगी। आपकी ख्याति मौहल्ले में ही नहीं, देशभर में फैलेगी। और तो और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हथियार खरीदते समय भारत सरकार दूसरे देशों से मोलभाव के लिए आपको बुलावा भेजेगी। फ्रांस जैसे देशों से मिसाइल खरीद के समय आप ये कहते हुए रेट कम करवाएंगीजाओ भइया जाओपचास में पीछे जापान वाले दे ही रहे थे या फिर हम तो हमेशा आप ही के यहां से खरीदते हैं’, कहकर उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल करेंगी। सलाह- कॉलेज में आप भाव खाती रही हैं और अब मोलभाव कर रही हैं। हमारी गुज़ारिश है कि यही हाव-भाव बनाए रखें।


This article is written especially for Indiblogger Contest – What does real beauty mean to you?

Beauty is a noun which is omnipresent yet so subtle and abstract.

As the saying goes – “Beauty lies in the eyes of the beholder”.  You may define beauty but for different people the perception of beauty will always be different. For instance a diamond is beautiful but it will be perceived differently by a jeweler and a woman. For a mother there can be nothing more beautiful than her child.  If we talk about emotion, the purity and innocence in the eyes of a baby is the most beautiful of all things in the world. For a teenage, the sensory manifestations arising of pulchritude can be the perception of beauty. All in all, the tag of beauty can be subjected to every object in this world, we just need the right perception to admire the quality.

So what does real beauty mean to me? We know about the infinite stretch of universe. The celestial bodies, all scattered throughout the ether. A space where time has no dimension. The stretch of time is as infinite as that of the space itself. All around there is a chaos but there is a harmony among the chaos. In that chaos, there is a planet where life evolved and we were born. So for me the real beauty is LIFE – it’s formation. The process of fertilization is so chaotic where millions of sperms vie for a single egg but yet to distill so specific a form from that chaos of improbability, that is the crowning unlikelihood. The formation of life is the most beautiful miracle I have seen, but the world is so crowded with this miracle that it became a commonplace and we forgot. We gaze continually at the world and it grows dull in our perceptions. Yet seen from another vantage point it may still take the breath away.

In my opinion, one’s life is the most beautiful thing that ever happened. So cherish the moments, each one of them and weave those moments with the strings of time hoping that when the ends are tied it makes a perfect masterpiece. Once you start admiring the meaningful design of life, automatically its inherent and manifested beauty will be evident to you. Feel the equilibrium created by nature to help the evolution of life through discipline and care under the blanket of motherhood.

Isn’t that beautiful?

For more – Click Yahoo! Real Beauty.

If you like this article, please give your comments. If you didn’t please contribute your criticism. Both matters to me a lot. Along side you are also welcome to give your own meaning of real beauty. Thanks for reading.


The India I see today is all set for a blooming start to a journey which will eventually end up in Nadir. The India has a vision 2020 which is a dream full of bustling energy, entrepreneurship and innovation. The so called potential of 1.35 billion is nothing more than a crowd which has no face and even worse it is gullible. More than half of the potential live in poverty who has no reach to basic amenities. Food, clothes and shelter – it is not in reach for most of them. How do one expect them to perform when they can’t even manage to make their both end meet. People are dying because of hunger and poverty, because of the shame that they cannot feed their family, because of the regret that the government who lured them into giving votes is not fulfilling the promises made to them, because of the pressure to perform to be a part of growing India.

A disclaimer from me – it’s been 9 years when I first became eligible to vote but I have not yet chosen to vote. I don’t think that an individual politician can do anything however fair he may be by his actions. On date, I consider none of the political party to be the capable of governing India. They are all corrupt from cores and superficially too. Their pneuma is rotten and there is not a scintilla of remorse in their eyes for the actions they do. The present government is no exception. Day after day, we hear about bigger scams. The leader is the most inept of all I have ever seen. And his statements just confirms how irresponsible a person he is. But since I don’t vote I better not talk about the government. I’ll just go with the faith that their Karma will eventually fill their pot of sin and they will be punished. (Lolzzz…this statement even sounds amusing in my head…nevertheless hope is the only thing I’ve got)

Even though the event seems to be far and highly unlikely, I’ll finish my diary today with the hope that vision 2020 just don’t remain a dream but becomes a reality.


The year 2010 was a great year for me w.r.t blogging. I stick to my resolution of atleast one blog per month and it paid off. Currently my blog stats shows near about 19000 visitors which makes it around 16000 visitors visited my site last year. This is a great news and thanks to the summary report sent to me by WordPress for bringing it to my attention.  The stats helper monkeys at WordPress.com mulled over how this blog did in 2010, and here’s a high level summary of its overall blog health:

Healthy blog!

The Blog-Health-o-Meter™ reads Wow.

Crunchy numbers

Featured imageThe average container ship can carry about 4,500 containers. This blog was viewed about 16,000 times in 2010. If each view were a shipping container, this blog would have filled about 4 fully loaded ships.

In 2010, there were 58 new posts, growing the total archive of this blog to 105 posts. There were 133 pictures uploaded, taking up a total of 8mb. That’s about 3 pictures per week.

The busiest day of the year was November 2nd with 318 views. The most popular post that day was Dell Streak 16GB- Launched in UK.

Where did they come from?

The top referring sites in 2010 were blogsurfer.us, facebook.com, ifreestores.com, google.co.in, and en.wordpress.com.

Some visitors came searching, mostly for dell streak, dell streak 16gb, angrezi, dell streak phone, and samsung i9000 galaxy s, LOMA, insomnia, Galaxy vs N8.

Attractions in 2010

These are the posts and pages that got the most views in 2010.

1

Dell Streak 16GB- Launched in UK June 2010
15 comments and 1 Like on WordPress.com,

2

Samsung Galaxy S GT-I9000 – Review August 2010
70 comments and 1 Like on WordPress.com,

3

Samsung Galaxy S vs Nokia N8 October 2010
12 comments

4

Froyo update delayed till October for Samsung Galaxy S I9000 September 2010

5

LOMA Certification – Step I cleared September 2010
28 comments

 

With this encouraging statistics I will try to write better articles in 2011 and hope that more and more readers enjoys their visit. Keep visiting and don’t forget to leave your impression on this blog via comment box so that I can visit you too just to say a simple ‘Hi‘ or a humble ‘Thanks


A thought provoking article by Pritish Nandy:

What is it about us that makes us crib, crib, crib? Cribbing has become a national pastime, making us look insecure, selfish, petulant and pompous, all at the same time.

Let’s look at the Obama visit. Even before he arrived in India, and he’s the first American President to visit India in his first term, we began to boast about how the US needs India today more than India needs the US. He is coming, declared our media, because we are the economy of tomorrow and America’s the economy of yesterday. We started hyphenating ourselves with China and argued that Obama was coming to India to acknowledge the shift in power from the West to Asia. Even assuming this is true, it was perhaps not the apt time to crow about it.

Yes, Asia is today an economic powerhouse and a US-India detente could augur well for the free world. As for China, it’s bigger, tougher, richer, cleverer and far better economically placed than we are and I don’t think they like being hyphenated with us. They prefer to be hyphenated with the US. Sure, both see us as a market for their products, not because we have a huge middle class with lots of surplus money. They see us as a market because it’s easy to sell to a country where 90% of the wealth is concentrated in the hands of 10%. Deals happen much quicker in such markets and we know exactly why.

Even before Obama came into town, our pompous local politicians, including the CM who’s currently living on borrowed time, having been caught stealing land belonging to the Kargil war widows, decide to show huge outrage over being humiliated by the US. What was this humiliation? They were invited to meet Obama at a gathering organised by the US Consulate and were requested in advance to provide their identification through PAN cards and whatever ID our own Government demands of us whenever we enter an airport or any other place where security’s an issue. So our politicians and bureaucrats took huge umbrage and refused to go.

We must be the only nation which allows our VIPs to walk through airport security without being checked because their ego is so fragile it might break if they have to go through a process mandatory for the rest of us. Worse, just outside the check-in counter, there’s a long list of VIPs who can walk past security without being checked. For VIPs it’s a status symbol. For the rest of us it’s a shame that we allow certain people (the list includes Robert Vadhera, who holds no official position) to violate a security protocol that could endanger all of us. Luckily, the Americans are not a hierarchical society. Their leaders get no such special treatment. So they did what was normal. They asked for everyone’s security details.

Our leaders created such uproar that the Consulate had no option but to call it a clerical error and apologise. Apologise for what? For ensuring security for their own Head of State, the world’s most targeted leader, at a function organised by them. Luckily, the MEA was wiser and clarified that this was no affront to India and the Consulate was well within its rights to impose its own security norms at their own function. US diplomacy won, over the petulance of our petty leaders, when the Consulate head personally met them and politely apologised for a mistake which was not a mistake in the first place. You should have seen our leaders smirk.

Now we are already claiming, half way through the visit, that Obama has let India down by not naming Pakistan as a terrorist state. No Head of State goes to a country and points fingers at another. Short of blaming Pakistan for 26/11, the poor guy did everything right. He did not go to Delhi first, like others do. He landed in Mumbai, stayed at The Taj, where the tragedy took place. He met the victims, commiserated with them, talked eloquently about the courage and the resilience of Mumbai in the face of such a dastardly terrorist strike. He said all the right things. But were we happy? No. The media went on and on and on, saying Obama should have done much more, he should have nailed Pakistan.

But Obama’s not a judge. The 26/11 case is being tried in a Mumbai court. Why should Obama pre-empt the legal process? Why must Obama stand on Indian soil and blame Pakistan? If Pakistan is behind 26/11, it’s our job to teach them a lesson, not Obama’s. He has done his bit, by openly sympathising with us, supporting our war against terrorism. He has come all way, after a severe electoral drubbing, to honour an invitation. He has not once mentioned Kashmir. He has not, like earlier US Presidents, hyphenated India with Pakistan. He has broken with the past by not going to Pakistan on his India trip. He is in India and India alone. That’s the biggest statement of all. He is here as a guest, a visitor, a friend, a believer in the tenets of democracy that bind our two nations together. Let’s treat him like one.

Bitching him out will achieve nothing.

Source


2010-11-13 22.39.00A backpack (also called rucksack, knapsack, packsack, pack, or Bergan) is, in its simplest form, a cloth sack carried on one’s back and secured with two straps that go over the shoulders. (Yes, there are exceptions. Agreed.) Snail

So what brings me to the backpack today? It is my backpack. I realized today that it has become a part of me. I carry it all the time. It is one identity mark for me.

It is a multi utilitarian chest which makes me complete. It has all the sundry items whose absence doesn’t stop you from living but their presence does makes your life a better journey.

In my backpack, you’ll find at least two books. The books serve a good time travel on the busy roads of Mumbai where time is the new measurement unit of distance. (If you’ll ask someone how far a place is, probability is he will give the answer in the number of hours it will take to reach there rather than number of kilometres you need to travel.) Reading a book is in itself an exercise to sharpen your creative thinking skills, whilst you broaden your horizons. It nourishes the intellect and expands your imagination and knowledge. So it serves a dual purpose of time travel and food for mind and soul.School

Contents of my backpack

Then I carry a folder having the copy of all important documents like passport, license, etc. This comes in handy many times. Charger and earphone are next important thing that are just too difficult to ignore. With my battery guzzling Galaxy S, I need to be prepared for any instance of low battery signal. So instead of comminating myself, I prefer to carry the charger at all times. Earphone ensures an equally, round the clock availability of entertainment without disturbing the entire crowd. Then there are other sundry items like deodorant, a poly-ethylene, pen, tickets, a wrapping paper, glue etc. which can just come in handy at times.

On a regular weekend, I also carry a Short and Tees, for who knows after the hard hitting parties I may or may not head for my home. Winking smile

The objective here is not the items themselves but the subtle role they play now. I load my backpack with these items and my backpack takes the load off my life. A flight of imagination can take me anywhere and so am prepared for a harlequin journey anytime.

Sleepy smile I guess now its time to close this backpack and go to sleep because in the morning I have another engagement to attend to and my backpack is packed.


So July is about to end. Well, this wasn’t a very great month for me but the ending is going fine so “All’s well if ends well”.

So let’s start the journey of my pathetic start when the appraisals were announced and the company settled with the decisions of giving peanuts to employees as it is good for health. Well, I’m allergic to peanuts in that way. A lot more were too. But nothing happened. Then started the series of long conversations, brain storming sessions with colleagues and managers, low performance after effects, complaints from either side, promises and all that. It all lead to a dead end. Then mid way I decided to move on and still trying to move on.

Next in line is that this month my writing abilities were paralyzed and I now see around 9 articles drafted and resting in my kitty. I was too busy sorting official issues that I didn’t get time to think over. But now I’m out of the grudge mode and trying to be back on track. Parties, movies, trekking, novels – a whole lot of stuff I did in the last 15 days and am feeling good now. Although my account balance is showing a steep decline – worst over the last few months but that’s all right. There are no free lunches in this world and materialistic happiness is as important as any other spiritual stuff (I’m not a hermit for god sake, I like to enjoy.)

Next weekend am going home so that’s very good news. Also I bought a brand new Samsung Galaxy S GT-I9000 with costs a fortune but I bought it for my “feel good factor” and seriously it did have a positive effect on me. I am too eager to show my prized ownership to my family. I am writing a review on the phone with the perspective of an Indian consumer and will post it very soon once I am through with the features of the phone.

Well I guess this is it. Too much of detail is uncalled for so I’ll end it here. This post is meant to serve as filler for my oath of posting at least one article a month. I hope August will revive my spirit from the ashes. Fingers crossed.

Adieu Dear Friends.


I stumbled upon these funny yet very very relevant graphical depiction of some of the most interesting scenarios that may happen in one’s life.

Have a look…

Hope you liked the graphs of life…

Do tell about your experiences in the comment space…

If you need more like this, visit http://www.graphjam.com


All of you who have seen the movie ‘Wednesday’… will love these rephrased Naseerudin Shah Dialogue’s…

Project Manager Rathore : कौन हो तुम..??? क्या पहचान है तुम्हारी ?

Unkonwn Caller : कौन हूँ मैं…मैं वो हूँ जो आज committment करने से डरता है, मैं वो हूँ जो आज घर जाने से डरता है, ये सोच के की कहीं घर वाले पहचानने से इंकार ना कर दे…

मैं वो हूँ जो आज job change करता है तो सोचता है की कहीं recession में मुझे कंपनी से ना निकाल दे…

मैं वो हूँ जिसकी बीवी उससे friday को दस बार फ़ोन करती है, “क्या कर रहे हो…?? काम ज्यादा है…?? थक गए हो…?? ”

मेरा हाल पूछने के लिए या काम पूछने के लिए नहीं, राठौर साब…

बल्कि वो ये जानना चाहती है की… कहीं हमेशा की तरह एंड मोमेंट पे बॉस के बुलाने पे मैं saturday को भी ऑफिस तो नहीं जा रहा…

मैं वो हूँ जो breakfast के टाइम पे डिनर करता है, लंच टाइम पे breakfast करता है, डिनर के टाइम पे लंच करता है… वो भी टाइम मिल जाए तो…

मैं वो हूँ जो अक्सर फसता  है
कभी Interviews के सवाल मे फसता है , कभी बड़ी कंपनियों के जाल में  फसता है, कभी बॉस और client के बवाल मे फसता है…

Walk-In की भीड़ तो देखी होगी आपने राठौर साब… उस भीड़ में से कोई भी चेहरा चुन लीजिए.. मैं वो हूँ…
I’m the…..STUPID SOFTWARE ENGINEER….


One of my friend, who is an assistant director in Sony Entertainment Television send me an article written by him which touched my soul for two reasons. First it is a lesson about communal harmony where the act displays the love and respect for each other irrespective of religion and second the place mentioned is  near my hometown.

The sole purpose of my posting this article here is to show the world and also some selected anti-social goons that whatever they are promoting is not the real story. This is what binds India and Indians to its root. I want this article to serve as an awareness  to those who are misguided and misleaded.

Although the article is about the industry but I focused on the lesson that it teaches subtly.

Jai Hind.

शेराज अहमद, अनारू, जुबैर, इसरार अहमद और ऐसे ही करीब 100 से भी ज्यादा लोग हर सुबह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र धागे को अपनी मेहनत से तैयार करते हैं। यह दिलचस्प है कि जो धागा हिंदू धर्म में सबसे पवित्र व अहम माना जाता है उसे मुस्लिम धर्म के 22 घरों के करीब सौ से भी ज्यादा लोग तैयार करते हैं। जी हां हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाले कलावा, कलाई नारा या रक्षा सूत्र को पूरे विश्व में एक ही जगह बनाया जाता है। संगम की पावन धरती प्रयाग (इलाहाबाद) से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर लालगोपाल गंज कस्बा पड़ता है और यही पर स्थित दो गांव अल्हादगंज व खंजानपुर में दिन रात कलावे (रक्षा सूत्र) बनाने का काम किया जाता है। नवरात्रि के समय कलावे की मांग बढ़ जाने पर यहां पर दिन रात कलावे व माता की चुनरी बनाने का काम तेजी से होते देखा जा सकता है। अल्हादपुर गांव के नफीस अहमद बताते हैं कि उनके दादा-परदादा इस काम को करते आ रहे हैं। यह काम पुश्तैनी हो चुका है नफीस अपने बच्चों को भी इस काम में लगा चुके हैं। नफीस ने बताया कि करीब 100 साल से यह काम पूरी दुनिया में सिर्फ इन्हीं दो गावों में किया जाता है। मुस्लिमों में रंगरेज बिरदारी ही इस काम को अंजाम दिया करती है। नफीस के यहां कलावे बनाने का काम प्रत्येक सुबह तीन बजे से शुरू हो जाता है। कच्चा माल भिवंडी से आता है जिसे लाछा या नारा कहा जाता है। यह 40 से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलता है। इसको घर की महिलाएं धागे के रूप में कई लच्छों में बांटतीं हैं। इसके बाद काम होता है रंगाई का। लाल व पीले रंगों को क्रमश: कांगो लाल व खपाची पीला कहा जाता है जिसे कानपुर से मंगाया जाता है। लच्छों को गर्म रंगीन पानी में डालकर सुखाने के लिए रखा जाता है। और फिर तैयार होता है रक्षासूत्र। रोजा रह रहे अफरोज रंगरेज ने बताया कि हर दिन उसे 40 से 60 किलो लच्छे को रंगना होता है। बीस किलो को एक नग या ताव कहा जाता है। एक ताव को तैयार करने के लिए यहां के लोगों को सत्तर रुपए मिलते हैं। प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोग रंगाई के इस काम को करते हैं और तैयार करते हैं 20 से 30 कुंतल कलावा। मार्केट में कलावे की सप्लाई 55 से 60 रुपए प्रति किलो के रेट पर की जाती है। 15 रुपए के इस मुनाफे में 22 घर व सैकड़ों लोग अपनी जीविका चलाते हैं। 19 साल के रहमान कहते हैं कि जिसने जितना काम किया होता है उसे उसकी मजदूरी का पैसा तुरंत मिल जाता है। इसी गांव में आदिल सलाम उर्फ दलाल चुनरी बनाने का काम करते हैं। चुनरी के लिए कच्चा माल अहमदाबाद से लाया जाता है जिसमें नमकी कलर का प्रयोग कर विभिन्न डिजाइन देने के बाद चुनरी तैयार की जाती है। छोटी और बड़ी साइज की चुनरी तैयार करने के बाद इनमें इंटरलाकिंग का काम गांव की महिलाएं घरों में करतीं हैं। 100 चुनरी की इंटरलाकिंग 20 से 25 रुपए के रेट पर की जाती है। रेहाना खातून 70 साल की हैं और सुबह घर के काम काज से खाली होकर दिन भर इसी काम में मशगूल हो जातीं हैं। रेहाना ने बताया कि नवरात्रि और मेले में चुनरी की मांग तेज हो जाती है। रेहाना के शौहर का इंतकाल 20 साल पहले हो गया था और तब से वह अपनी दो बेटियों और तीन बेटों की पढ़ाई का खर्चा इसी से निकाल रही हैं। इस धंधे में मंदी का कोई असर पड़ने के बारे में आदिल उर्फ दलाल ने बताया कि पूरी दुनिया में वास्तविक कलावा लालगोपालगंज में ही बनाया जाता है और इसी कारण भारत ही नहीं बल्कि मलेशिया, नेपाल, ब्रिटेन, अमेरिका, लंदन पाकिस्तान जसे देशों में भी इसकी सप्लाई की जाती है। भारत के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में कई महीनों पहले से ही आर्डर देकर थोक के भाव कलावे व चुनरी बनवाई जातीं हैं। मैहर, मुंबा देवी, विंध्याचल, वैष्णो देवी, कालका जी, ज्वाला देवी, बालाजी मंदिर, सिद्धीविनायक जसे तमाम बड़े धार्मिक स्थलों के आर्डर महीनों पहले यहां पर आ चुके हैं। आदिल बताते हैं कि वर्तमान में आदमी कम पड़ जाते हैं लेकिन सप्लाई पूरी नहीं हो पाती है। आज के दिन में अल्हादपुर व खंजान पुर के लोगों के पास इतना काम है कि वह 24 घंटे भी काम करें तो भी डिमांड पूरी नहीं की जा सकती है। प्राइवेट कंपनियों के कलाई नारा बनाने के काम में कूदने पर यहां का रंगरेज समुदाय खासा नाखुश है इनका मानना है कि सरकार को इस काम को बढ़ावा देना चाहिए। सरकार की ओर से एक रुपए की भी मदद न मिलने से गांव वाले खासे नाराज हैं। लेकिन काम इतना ज्यादा है कि किसी को गिला तक करने की फुर्सत नहीं हैं। बिजली समय पर आ जाती है तो चुनरी में डिजाइन व प्रेसिंग का काम समय पर हो जाता है वरना रंगाई व धुलाई के लिए कुएं व हैंडपंप के पानी पर ही आश्रित रहना पड़ता है। गांव की दो मस्जिदों के इर्द-गिर्द रहने वाले इन लोगों की दिनचर्या पांचो वक्त नमाज अदा कर इस धागे में रंग घोलने तक सीमित है। इनके बच्चे इन धागों व चुनरियों को सुखाने के लिए खेतों में ले जाया करते हैं। खेतों में फैले रंगीन धागे व चुनरयिां सुबह के वक्त किसी मनोरम दृश्य से कम नहीं होते हैं। 12 साल के सादिक उर्फ सोनू को इन लाल रंग के धागों से खेलना अच्छा लगता है, उसे नहीं पता कि इन धागों की अहमियत क्या है, वह तो बस इतना जानता है कि उसके अब्बू व भाईजान सुबह तीन बजे से ही इन धागों व चुनरियों को रंगने में व्यस्त थे और अब उसकी जिम्मेदारी है कि जब ये सूख जाएं तो करीने से इनको घर ले जाकर अम्मी को देना है। गांव के ही एक मस्जिद के मौलवी अश्फाक अहमद ने नमाज अदा करने के बाद बातचीत में बताया कि यह एकता का जीता जागता प्रमाण ही है कि हिंदू धर्म के सबसे बुनियादी व अनिवार्य वस्तु से मुस्लिम समुदाय का एक हिस्सा अपनी रोजी रोटी चला रहा है। सरकार को इस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण व्यवसाय को व्यवस्थित करने के लिए कुछ मदद करनी चाहिए।